• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कैटरीना कैफ के अपोजिट नजर आ सकते हैं फिल्म जी ले जरा में विक्की कौशल
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (13:21 IST)

कैटरीना कैफ के अपोजिट नजर आ सकते हैं फिल्म जी ले जरा में विक्की कौशल

Vicky Kaushal to feature opposite Katrina Kaif in Jee Le Zaraa  | कैटरीना कैफ के अपोजिट नजर आ सकते हैं फिल्म जी ले जरा में विक्की कौशल
आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को लेकर फरहान अख्तर ने 'जी ले जरा' फिल्म अनाउंस की है। इस फिल्म को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है। अब इस फिल्म के हीरो का चयन चल रहा है। 
खबर है कि तीन हीरो में से एक फरहान अख्तर खुद होंगे। इसी बीच विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से जी ले जरा के मेकर्स को आइडिया आया है कि क्यों न विक्की कौशल को कास्ट किया जाए और वो भी कैटरीना कैफ के अपोजिट। 
 
यदि ऐसा होता है तो कैटरीना और विक्की की यह पहली फिल्म साथ में होंगी और यह दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगा। फिल्म को बैठे बिठाए मुफ्त में पब्लिसिटी मिल जाएगी। 
सूत्रों का कहना है कि विक्की को यह रोल ऑफर किया जा चुका है और उन्होंने ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है। बस घोषणा होने की देर है। अब एक हीरो को और चुना जाना है। 
 
वैसे इस फिल्म में हीरो की तुलता में हीरोइनों के रोल ज्यादा दमदार है। इस फिल्म को ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है। फरहान निर्देशक होंगे। यह फिल्म इन तीनों हीरोइनों की रोड ट्रिप पर आधारित होगी। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, फोटो शेयर कर दिखाया अपना सेक्सी अंदाज