• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 15 फैंस के लिए खुशखबरी, 2 हफ्ते आगे बढ़ा शो सलमान खान का शो
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (17:47 IST)

Bigg Boss 15 फैंस के लिए खुशखबरी, 2 हफ्ते आगे बढ़ा शो सलमान खान का शो

bigg boss 15
रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में जब से टिकट टू फिनाले की रेस शुरू हुई है, घर में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं अब टीआरपी के लिए मशक्कत कर रहे इस शो को 2 हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। 

 
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान बिग बॉस 15 को दो हफ्तों तक एक्सटेंड करने का ऐलान कर रहे हैं। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, टिकट टू फिनाले वीक जीतने की जंग अभी खत्म नहीं हुई है। इसके बाद सलमान शो के बारें में बताते हुए कह रहें हैं कि अब बिग बॉस को दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। 
 
यह बात सुनकर राखी सावंत खुशी से झूमने लगती हैं। वहीं बाकी कंटेस्टेंट भी खुश हो जाते हैं। दूसरी तरफ बिग बॉस द्वारा अनाउंसमेंट की जाती है कि प्रतीक, निशांत और देवोलीना जो कि अब तक 'टिकट टू फिनाले' नहीं जीत पाए है उनके पास एक और मौका है।
 
बता दें कि बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन को टीआरपी बटोरने के लिए शो को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाता रहा है। सीजन 14 को एक महीने के लिए बढ़ाया गया था। इसके पहले सीजन 13 करीब 5 महीने तक चला था। यह सबसे सफल सीजन भी साबित हुआ था। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे।
 
बिग बॉस 15 की बात करें तो करण कुंद्रा, उमर रियाज, रश्मि देसाई, राखी सावंत, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचकुले 'टिकट टू फिनाले वीक' में पहुंच चुके हैं। वहीं, प्रतीक सहजपाल, निशांत और देवोलीना अभी भी रेस में बने हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
साक्षी तंवर ने 3 बार ठुकराया था कहानी घर घर की पार्वती का रोल