• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. एयरपोर्ट पर हाथ में 'भगवद्गीता' पकड़े नजर आईं उर्फी जावेद, टी-शर्ट पर लिखा- जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (16:32 IST)

एयरपोर्ट पर हाथ में 'भगवद्गीता' पकड़े नजर आईं उर्फी जावेद, टी-शर्ट पर लिखा- जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं

urfi javed spot with bhagwat geeta t shirt written massage for javed akhtar photos viral | एयरपोर्ट पर हाथ में 'भगवद्गीता' पकड़े नजर आईं उर्फी जावेद, टी-शर्ट पर लिखा- जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने डिजाइनर आउटफिट्स और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी अक्सर अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं। उर्फी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल होते हैं।

 
हाल ही में उर्फी जावेद मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक पैंट और व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई थीं। इस दौरान उर्फी के हाथ में भगवद्गीता नजर आई। लेकिन सभी का ध्यान उर्फी की टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन ने खींचा। 
 
उर्फी जावेद की टी-शर्ट पर लिखा है कि 'जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं।' बता दें कि उर्फी जावेद को लेकर कई बार ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं कि वो गीतकार और शायर जावेद अख्तर की पोती हैं। इस बात को लेकर जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी की टीम ने बयान जारी करते हुए बताया था कि उर्फी और उनके परिवार का कोई रिश्ता नहीं है। 
 
उर्फी जावेद हॉट तस्वीरें शेयर करने के अलावा अपने विचारों को भी बेबाकी से फैंस के साथ शेयर करती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने अपने स्ट्रगल के दिनों और इस्लामी कट्टरपंथियों पर खुलकर अपनी बात रखी थी।
 
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर हिन्दी में रिलीज होगी 'पुष्पा : द राइज'