पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का करोड़ों का बजट बताया जा रहा है। पोर्टल से जुड़े सूत्र ने कहा, 'सिद्धार्थ आनंद फिल्म को 250 करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाने की प्लानिंग कर है। इतने बड़े बजट के बाद यह भी माना जा रहा है कि यह बॉलीवुड की सबसे महंगी और सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक होगी।
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने लंबे समय से बड़े पैमाने पर बनी एक्शन थ्रिलर नहीं देखी है। इसलिए रितिक और सिद्धार्थ फिल्म को बड़े स्तर के एक्शन सीन्स के साथ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि रितिक-दीपिका इस साल दिसंबर में फाइटर की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। सिद्धार्थ पहले शाहरुख खान संग अपनी मेगा बजट फिल्म पठान की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं।