सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood stuntmen to train hrithik roshan for fighter
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (15:38 IST)

'फाइटर' के लिए हॉलीवुड के स्टंटमैन से ट्रेनिंग लेंगे रितिक रोशन

'फाइटर' के लिए हॉलीवुड के स्टंटमैन से ट्रेनिंग लेंगे रितिक रोशन | hollywood stuntmen to train hrithik roshan for fighter
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। फिल्म में रितिक और दीपिका जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

 
बताया जा रहा है कि रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड स्टंटमैन उन्हें ट्रेंड करेंगे। फिल्म में एक्शन सीन्स को हॉलीवुड के स्टंटमैन कोरियोग्राफ करेंगे और इसके लिए दोनों की कड़ी ट्रेनिंग भी होगी।
 
इस फिल्म की शूटिंग जून, 2022 से शुरू हो सकती है। फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन रामपाल के साथ काम करेंगे दिलजीत दोसांझ, 1984 दंगों पर आधारित होगी फिल्म