• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hema Malini is ready to kiss onscreen like Dharmendra says kyun nahi karenge
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2023 (11:00 IST)

धर्मेंद्र के बाद हेमा मालिनी करेंगी पर्दे पर लिपलॉक! बोलीं- अगर फिल्म के लिए जरूरी है...

धर्मेंद्र के बाद हेमा मालिनी करेंगी पर्दे पर लिपलॉक! बोलीं- अगर फिल्म के लिए जरूरी है... | Hema Malini is ready to kiss onscreen like Dharmendra says kyun nahi karenge
Hema Malini on Kissing scene: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली। लेकिन फिल्म के जिस सीन से सबसे ज्यादा ध्यान खिंचा वह था 87 साल के धर्मेंद्र का शबाना आजमी संग लिपलॉक।
 
धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन की खूब चर्चा हुई थी। धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने इस किसिंग सीन को लेकर अपना रिएक्शन भी दिया था। वहीं अब धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को लेकर बात की है। हेमा मालिनी का कहना है कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो वह भी ऐसा सीन करेंगी।
 
एक इंटरव्यू में जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या आप धर्मेंद्र की तरफ पर्दे पर किस करने को लेकर सहज होगीं। इस पर उन्होंने कहा, हां क्यों नहीं करेंगे किस, बिल्कुल करेंगे..। अगर फिल्म के लिए किस जरूरी है, तो क्यों नहीं करेंगे। अगर मेरी फिल्म में जरूरी होगा, तो मैं भी करूंगी। 
 
हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' नहीं देखी है लेकिन धर्मेंद्र का किसिंग सीन देखा है। एक्ट्रेस ने बीते दिनों जूम से बातचीत में कहा था, मुझे यकीन है कि लोगों को फिल्म पसंद आई है। मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि उन्हें पूरे समय कैमरे के सामने रहना पसंद है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'ड्रीम गर्ल 2' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन