शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauahar khan learn horse riding one day for web series shiksha mandal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (11:30 IST)

'शिक्षा मंडल' के लिए गौहर खान ने दिया एक दिन में इस काम को अंजाम, बोलीं- ज्यादा समय नहीं था

'शिक्षा मंडल' के लिए गौहर खान ने दिया एक दिन में इस काम को अंजाम, बोलीं- ज्यादा समय नहीं था | gauahar khan learn horse riding one day for web series shiksha mandal
अनकन्वेंशनल और मुश्किल किरदारों को निभानेवाली गौहर खान अपने दर्शकों के लिए कोई नया नाम नहीं हैं। अपने किरदार में परफेक्शन पाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती हैं, फिर वह चाहे ड्रामा हो, रोमांस हो या एक्शन हो। और कुछ ऐसा ही उन्होंने एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने जा रही अपनी ओरिजिनल सीरिज़ 'शिक्षा मंडल' के लिए किया है। 

 
जब गौहर खान को पता चला कि एक सीन में उन्हें घुड़सवारी करनी है। बस फिर क्या था, अपने उस एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए गौहर ने घुड़सवारी सीख ली, वो भी महज़ एक दिन में। इस सीरिज़ में गौहर एक तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। 
 
एक दिन में घुड़सवारी सीखने के अनुभव के बारे में गौहर ने कहा, इस शो में अपने दम पर मैंने काफी स्टंट किए हैं। शो में एक दृश्य था, जहां मैं घुड़सवारी कर रही हूं और मुझे नहीं पता था कि घोड़े की सवारी कैसे की जाती है। लेकिन कहते है ना जब आपका किरदार आपसे कुछ मांगता है तो इसे प्रामाणिक बनाने के लिए आपको अपना सब कुछ देना पड़ता है। मेरे पास भी अन्य कोई रास्ता नहीं था सो मैंने घुड़सवारी सीखी। 
 
गौहर ने कहा, हमारे पास ज्यादा समय नहीं था, इसलिए मैंने इसे एक दिन में कर दिया। एक आत्मविश्वासी सवार होने में लगभग छ: महीने लगते हैं, लेकिन मुझे एक दिन में मूल बातें सीखनी थीं। हालांकि इसका सारा श्रेय हमारे एक्शन डायरेक्टर सलाम सर और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने मुझे धैर्यपूर्वक घुड़सवारी सीखाई। सच कहूं तो मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही साथ प्रेरणादायी भी था। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, अनुराधा का किरदार निभाते हुए मुझे कई बार उपलब्धि का अहसास हुआ। शो में हमने खूब खून, पसीना और आंसू बहाए हैं; हमने बहुत काम किया है! मैं खुश हूं कि हमारे निर्देशक अफजल सर ने जो मुझ पर विश्वास जताया, उस विश्वास पर मैं खरी उतरी। यह उनका ही विश्वास था, जिसे मैंने निराश नहीं किया।
 
सैयद अहमद अफजल द्वारा निर्देशित इस सीरिज़ में गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सामाजिक रूप से प्रासंगिक और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, शिक्षा मंडल भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का खुलासा करेगी, जो भारत में कमजोर छात्रों को प्रभावित करती है। यह सीरीज 15 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध होगी।
 
ये भी पढ़ें
हिंदी फिल्म 'आइना' का ट्रेलर हुआ लॉन्च