पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल मूवी 'मजा मा' की घोषणा, माधुरी दीक्षित आएंगी नजर
भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट हब, प्राइम वीडियो ने अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल फिल्म 'मजा मा' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है। लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित; आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, मजा मा एक फैमिली एंटरटेनर है, जो खुशहाल त्योहार और शानदार भारतीय शादी की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है।
हंसी-मजाक और प्यार के साथ ही रोचक उतार-चढ़ाव से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। माधुरी दीक्षित इसमें लीड रोल में हैं और उन्होंने इस तरह का किरदार पहले नहीं निभाया है। माधुरी के साथ ही गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदारों में हैं।
the dancing diva is back and how! blessing your screens to do away with your mid-week blues - now we're feeling Maja Ma
प्राइम मेंबर्स भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इस बहुप्रतीक्षित हिंदी अमेज़ॉन ओरिजिनल मूवी को 6 अक्टूबर से स्ट्रीम कर सकते हैं। मजा मा प्राइम वीडियो इंडिया की ओरिजिनल मूवी प्रोडक्शन स्लेट की अनेक फिल्मों में पहली है, जो न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के दिलों को छू जाने वाली दिलचस्प, वास्तविक और जमीन से जुड़ी कहानियों को पेश करती है।
प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड, अपर्णा पुरोहित ने कहा कि अपने ग्राहकों के लिए अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल मूवी पेश करते हुए हम बेहद खुश हैं। भारत में हमारे खुद के ओरिजिनल मूवी प्रोडक्शन के क्षेत्र में प्रवेश करना एक सहज प्रगति थी क्योंकि हमारा मानना है कि यह हमारे ग्राहकों को और अच्छे मनोरंजन के साथ सुपर सर्विस देने के लिए हमारे लिए एक और द्वार खोलता है।
फिल्म निर्देशक आनंद तिवारी ने कहा, मेरा गहराई से मानना है कि दर्शक आज ऐसे कंटेंट की तलाश में हैं जो अपने एप्रोच में बिल्कुल फ्रेश, विविध और आधुनिकतावादी हो, लेकिन कहानी दिल को छू जाए। दर्शक नए जॉनर्स और नए अनुभव चाहते हैं और मजा मा वह सब कुछ है। दर्शकों को भीतर तक छू जाने के साथ ही साथ उन्हें हंसाते हुए इस खूबसूरत कहानी में बेहद वर्सेटाइल एक्टर्स हैं जो अपने किरदारों में सहजता और खूबसूरती से जान फूंकते हैं।