बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan season 7 anil kapoor told varun dhawan like his son
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (14:53 IST)

कॉफी विद करण 7 : अनिल कपूर ने वरुण धवन को बताया अपने बेटे की तरह

कॉफी विद करण 7 : अनिल कपूर ने वरुण धवन को बताया अपने बेटे की तरह | koffee with karan season 7 anil kapoor told varun dhawan like his son
हॉटस्टार स्पेशल्स का 'कॉफी विद करण सीजन 7' दर्शकों को हफ्ते दर हफ्ते सेलिब्रिटीज के सीक्रेट्स से रूबरू कराता है। इस शो के 11वें एपिसोड में अनिल कपूर और वरुण धवन बातचीत को और हॉट और स्टीमी बनाते दिखाई देंगे। शो के आने वाले एपिसोड में ये दोनों एक्टर्स शादी, रिलेशनशिप और इंडस्ट्री में कम्पिटीशन के साथ लोगों की हंसी उड़ाते हुए भी नजर आएंगे जो इन्हें पूरी तरह फिल्मी भी बनाता है।

 
फिल्म 'जुग जुग जियो' में नए जमाने के पिता और बेटे की भूमिका निभाने वाले यह को-स्टार्स अपनी रियल लाइफ में भी इस रिलेशनशिप को फॉलो करने की कोशिश करते हैं। शो पर आए अनिल कपूर ने वरुण धवन को लेकर अपने फर्स्ट इम्प्रेशन को याद करते हुए कहा, वरुण, डेविड धवन के बेटे की तुलना में मुझे मेरे बेटे की तरह ज्यादा लगा। वह मेहनती हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वह हमेशा अपना बेस्ट देना चाहते हैं।
 
दोनों अभिनेता एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और शायद मूवीज और एक्टिंग के लिए दोनों का प्यार हैं जो इन्हें एक दूसरे के साथ अच्छे से तालमेल बिठाने में मदद करता हैं। 
 
वरुण धवन ने अनिल कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, "वह सबसे शरारती व्यक्ति है जिनसे मैं कभी मिला हूं। सेट पर 24*7 उनका ह्यूमर ऑन रहता है। यह आदमी सेट पर सबसे चंचल और सबसे ऊर्जावान व्यक्ति था। मैं दुआ करता हूं कि मुझे हर दो साल में उनके साथ एक फिल्म करने का मौका मिले।
 
ये भी पढ़ें
मां सोनी राजदान और सासू मां नीतू कपूर होस्ट करेंगी आलिया भट्ट का बेबी शावर