Game Of Thrones एक्टर इयान गेल्डर का निधन, 74 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग
Photo Credit : Twitter
Games of Throne actor passes away: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' में केवन लैनिस्टर की भूमिका निभाने वाले एक्टर इयान गेल्डर का निधन हो गया है। 74 वर्षीय इयान लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। एक्टर की मौत की पुष्टि उनकी पत्नी बेन डेनियल ने की है।
बेन डेनियल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा, बहुत दुख और लाखों गहरे सदमे के बीच ये इंफर्मेशन शेयर कर रही हूं कि मेरे डियर हसबैंड इयान गेल्डर का निधन हो गया है। इयान को दिसंबर में पित्त नली के कैंसर का पता चला था और कल 13.07 बजे उनका निधन हो गया।
उन्होंने लिखा, मैंने उनकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा। वह मेरी पूरी ताकत थे और हम 30 से अधिक वर्षों से साथी रहे हैं। अगर हम साथ नहीं होते तो हम हर रोज एक-दूसरे से बात करते। वह सबसे दयालु, सबसे उदार, उत्साही और प्यार करने वाले इंसान थे।
खबरों के अनुसार इयान लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। पित्त नली के कैंसर की जटिलताओं के चलते उनकी मौत हो गई। इयान ने कई टीवी सीरीज में काम किया था, जिनमें डॉक्टर हूं, स्नैच, फिफ्टीन-लव, कैजुअल्टी, एडवर्ड द किंग, आई थॉट यू गॉन और हिज डार्क मटेरियल कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।