गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonam kapoor and anand ahuja wedding anniversary actress shares romantic photos and note
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (14:28 IST)

शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के लिए लिखा खास नोट, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

sonam kapoor and anand ahuja wedding anniversary actress shares romantic photos and note - sonam kapoor and anand ahuja wedding anniversary actress shares romantic photos and note
sonam kapoor wedding anniversary : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई को अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं। दोनों अक्सर फैंस कपल्स गोल्स देते नजर आते हैं। शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। 
 
पहली तस्वीर में सोनम और आनंद अपने बेटे वायु के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद सोनम ने आनंद का एक वीडियो शेयर किया है। तीसरी तस्वीर में कपल अपने बेटे को वॉक कराते दिख रहा है। तस्वीरों में सोनम और आनंद का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, मेरी जिंदगी के प्यार और मेरे सबकुछ जो हैं, उसके नाम... हैप्पी एनिवर्सरी। तुम्हारा बेशुमार और बिना शर्त प्यार, सपोर्ट मेरी जिंदगी का सहारा है। तुमसे शादी करना अब तक का मेरा सबसे अच्छा फैसला था। तुम्हारे साथ हर दिन स्वर्ग जैसा लगता है। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती।
 
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद अहूजा 8 मई 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया था और बातें करने लगे थे। शादी के बाद सोनम पति संग लंदन शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि बेटे के जन्म के बाद से ही सोनम भारत में हैं। 
ये भी पढ़ें
श्वेता तिवारी ने समंदर किनारे दिए बोल्ड पोज, दो बच्चों की मां ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान