क्या शिखर पहाड़िया संग तिरुपति मंदिर में शादी रचाएंगी जाह्नवी कपूर? एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
Janhvi Kapoor wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जाह्नवी काफी समय से शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। भले ही एक्ट्रेस ने शिखर संग अपना रिश्ता खुलकर स्वीकार नहीं किया हो, लेकिन दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुई थी जाह्नवी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग तिरुपति मंदिर में सात फेरे लेंगी। यह भी बताया गया कि इस खास मौके पर एक्ट्रेस गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनेंगी वहीं उनके पति लूंगी पहनेंगे। अब इन खबरों पर जाह्नवी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी पेज ने जाह्नवी के बारे में ये खबर शेयर की थी। इस पोस्ट पर जाह्नवी ने कमेंट किया है। जाह्नवी ने कमेंट किया, 'कुछ भी।' इस कमेंट से जाह्नवी ने क्लीयर कर यिदा है वह फिलहाल शादी नहीं करने वाली हैं।
बता दें कि जाह्नवी कई मौके पर शिखर पहाड़िया के नाम का कस्टमाइज्ड नेकलेस पहने नजर आ चुकी हैं। वहीं जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी शिखर पहाड़िया की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। दोनों कई सालों से एक साथ हैं।