गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor super hot photos go viral on social media flaunts curves
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (12:48 IST)

जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में

janhvi kapoor hot photos: जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में - janhvi kapoor super hot photos go viral on social media flaunts curves
जान्हवी कपूर सोशल मीडिया क्वीन कही जाती हैं क्योंकि वे जानती हैं कि किस तरह से चर्चा में बने रहना है और फैन फॉलोइंग को बढ़ाना है, इसलिए वे लगातार ग्लैमरस फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। 
हाल ही में उन्होंने अपने फोटो शेयर किए हैं जो वायरल हो रहे हैं और फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। उनका स्टाइलिश अंदाज देखते ही बनता है। 
जान्हवी के नेटेड टॉप में कढ़ाई का काम नजर आ रहा है। 
वो थाई-हाई स्लिट गोल्डन सेक्विन स्कर्ट में सभी का ध्यान खींच रही हैं। 
मेकअप में उन्होंने अपनी आंखों पर काफी काम किया है और लाल लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। 
ईयर रिंग्स और हेडबैंड से जान्हवी ने अपने लुक को पूरा किया है। जान्हवी ने इन फोटो को शेयर कर कैप्शन दिया है- इन द गार्डन ऑफ ईडन... 
फैंस का कहना है कि जान्हवी इन फोटो में अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं। 
(Photos: Janhvi Kapoor Instagram Account)
ये भी पढ़ें
आज का चटपटा चुटकुला : पिता ने समझाया 'पॉलिटिक्स' का असली मतलब