वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी चला 'कांतारा' का जादू, ऋषभ शेट्टी की तारीफ में कही यह बात
होम्बले फिल्म्स 'कांतारा' एक ऐसी फिल्म है जो लगातार अपनी सफलता के उदाहरण पेश कर रही है। समय के साथ फिल्म की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी कमाई करने के साथ दर्शकों पर भी अपना चार्म बिखेर रही है। फिल्म को आलोचकों, मशहूर हस्तियों और विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्तियों से जबरदस्त प्यार और समर्थन मिल रहा है।
अब इस फिल्म का जादू भारतीय मंत्रालय में भी फैलता जा रहा है। हाल ही में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कंज्यूमर अफेयर्स एंड फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और टेक्सटाइल्स के मंत्री पियुष गोयल ने 'कांतारा' को एक उदाहरण माना है, जिसने कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया है।
With a team of volunteers and well-wishers watched #KantaraMovie in Bengaluru.
Well made @shetty_rishab (writer/director/actor).
The film captures the rich traditions of Tuluvanadu and Karavali.
वहीं अब भारत की वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण ने भी ये फिल्म देखी और इसकी स्टोरी की खूब तारीफ की हैं, जो तुलुवानाडु और करावली की समृद्ध परंपरा को उजागर करती है। अपने सोशल मीडिया पेज पर इसे शेयर करते हुए निर्मला सीतारमण ने वालंटियर और वेल विशर्स के साथ एक तस्वीर साझा की और फिल्म और लेखक, निर्देशक और अभिनेता, ऋषब शेट्टी की तारीफ की।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वालंटियर और शुभचिंतकों की एक टीम के साथ बेंगलुरु में कांतारा फिल्म देखी। अच्छी तरह से बनाई गई है ऋषभ शेट्टी (लेखक/निर्देशक/अभिनेता) यह फिल्म तुलुवानाडु और करावली की समृद्ध परंपराओं को कैप्चर करती है।
इसके अलावा, 'कांतारा' को अनिल कुंबले, प्रभास, प्रशांत नील, विवेक रंजन अग्निहोत्री, सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर भारत के युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अलग-अलग क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है। कुछ दिन पहले लोकप्रिय भारतीय योग गुरु, स्पिरिचुअल लीडर श्री श्री रविशंकर ने भी अपने भक्तों के साथ बेंगलुरु में अपने आश्रम में फिल्म देखी थी।
कांतारा का कन्नड़ वर्जन और हिंदी वर्जन 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया हैं। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित, फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। Edited By : Ankit Piplodiya