शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra kiara advani wedding is searching venue in chandigarh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (12:14 IST)

दिल्ली नहीं इस जगह सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी!

sidharth malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के पॉपुलर कपल में से एक हैं। बीते काफी समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह कपल दिसंबर 2022 में शादी के बंधन में बंध जाएगा। 

 
बताया जा रहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार दिल्ली में रहता है इसलिए यह कपल वहीं शादी करेगा। दोनों पहले रजिस्टर मैरिज करेंगे और फिर एक कॉकटेल पार्टी रखेंगे। लेकिन अब लेटेस्ट खबरों के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली में शादी नहीं करेंगे। 
 
ताजा खबरों के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी चंडीगढ़ में वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यह कपल एक महीने से शादी की लोकेशन ढूंढ रहा है। दोनों पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सात फेरे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
चंडीगढ़ में 'द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स' को शादी के लिए देखा जा रहा है। यह वही जगह है जहां बीते दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी की थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले सिद्धार्थ और कियारा ने गोवा में भी वेडिंग वेन्यू फिक्स करने का फैसला किया था, लेकिन सिद्धार्थ के बड़े पंजाबी परिवार को देखते हुए गोवा में शादी करने की योजना को कैंसिल कर दिया गया।
 
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार साल 2018 में आई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की रैप अप पार्टी में मिले थे। हाल ही में रिलीज हुई 'शेरशाह' में यह कपल साथ नजर आया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा करोड़पति 14 : हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को मिला खास सरप्राइज, सचिन तेंदुलकर ने भेजा वीडियो मैसेज