शनिवार, 23 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film laapataa ladies teaser out
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (12:40 IST)

चलती ट्रेन से गायब हुई दो दुल्हन, 'लापता लेडीज' का मजेदार टीजर रिलीज

Laapataa Ladies Teaser: आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने साल 2011 में रिलीज फिल्म 'धोबी घाट' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। इस फिल्म में आमिर ने निर्माता के रुप में काम किया था। किरण राव लंबे अरसे के बाद 'लापता लेडीज' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं।
 
हाल ही में किरण राव के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में दो नई दुल्हनों की कहानी देखने को मिलती है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान खो जाती हैं। इसके बाद उनके पति पुलिस स्टेशन में जाकर उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं।
 
पुलिस वाले बने रवि किशन जब उनसे उनकी पत्नी की फोटो मांगते हैं, तो वो उन्हें शादी वाली फोटो देते हैं। जिसे देख वह चौंक जाते हैं, क्योंकि उसमें लड़की घूंघट में होती है और उसका चेहरा दिखाई नहीं देता।
 
फिल्म 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। 
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है। 'लापता लेडीज' 5 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द वैक्सीन वॉर' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म