गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the vaccine war first look poster out film release on 28 september
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (13:01 IST)

'द वैक्सीन वॉर' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

'द वैक्सीन वॉर' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म | the vaccine war first look poster out film release on 28 september
The Vaccine War Release Date: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'ताशकंद फाइल्स' जैसी दमदार फिल्मों के साथ न सिर्फ इंडस्ट्री में, बल्कि आम लोगों के बीच भी खूब नाम कमाया है। विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में हैं।
 
मेकर्स ने 'द वैक्सीन वॉर' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इस पोस्टर में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर नजर आ रहे हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'प्रस्तुति- भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वॉर का फर्स्ट लुक। फिल्म 28 सितंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।'  
 
'द वैक्सीन वॉर' भारती की पहली बायो-साइंस फिल्म है, जो कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा को-वैक्सीन बनाने की यात्रा को दिखाएगी। इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर और राइमा सेन अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को विवके अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कहां से आ रहे हो? : ट्रेन का यह time pass Joke थका देगा हंसा-हंसा कर