शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film govinda naam mera vicky kaushal kiara advani bhumi pednekar first look out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (14:09 IST)

'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी संग नजर आएंगे विक्की कौशल, फर्स्ट लुक रिलीज

'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी संग नजर आएंगे विक्की कौशल, फर्स्ट लुक रिलीज - film govinda naam mera vicky kaushal kiara advani bhumi pednekar first look out
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने एक नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम 'गोविंदा नाम मेरा' है। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

 
इस फिल्म से विक्की, भूमि और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। फिल्म में विक्की कौशल के किरदार का नाम गोविंदा वाघमरे होगा। वहीं भूमि पेडनेकर, गोविंदा की हॉट वाइफ और कियारा आडवाणी, गोविंदा की नॉटी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी।
 
करण जौहर ने विक्की कौशल के किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, गोविंदा वाघमारे से मिलिए। इसका दिल गोल्ड का और डांस मूव बोल्ड हैं। पेश है गोविंदा नाम मेरा, जहां असीमित हंसी और कंन्फ्यूजन होगा। 10 जून, 2022 को सिनेमाघरों में।
 


इसके अलावा करण जौहर ने भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जून, 2022 को बड़े पर्दे रिलीज होगी। 
 
'गोविंदा नाम मेरा' वायकॉम 18 स्टूडियो के सहयोग से हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
अहान शेट्टी की फिल्म ’तड़प' का पार्टी एंथम 'तेरे सिवा जग में' रिलीज