शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series aarya 2 teaser sushmita sen first look out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (13:23 IST)

'आर्या 2' से सामने आया सुष्मिता सेन का फर्स्ट लुक, वेब सीरीज का टीजर रिलीज

'आर्या 2' से सामने आया सुष्मिता सेन का फर्स्ट लुक, वेब सीरीज का टीजर रिलीज - web series aarya 2 teaser sushmita sen first look out
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने लंबे समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज 'आर्या' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी की थीं। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। आर्या वेब सीरीज साल 2020 में रिलीज होने वाली वेब सीरीज की टॉप लिस्ट में शामिल है।

 
आर्या की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया था। वहीं अब आर्या 2 से सुष्मिता सेन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सुष्‍मिता सेन ने इस वेब सीरीज का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 
 
सुष्‍मिता सेन सेन आर्या सरीन की भूमिका दोबारा निभाते नजर आएंगी, जो दूसरे सीज़न में अपने सबसे खतरनाक दुश्मनों से लड़ेंगी, यह सीरीज जल्द ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो रही है। राम माधवानी द्वारा निर्मित, इस इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड एक्शन ड्रामा सीरीज़ में आर्या की काली दुनिया के रहस्य का खुलासा होगा।
 
इस शो के फैंस बहुप्रतीक्षित सीक्वल टीजर के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह टीजर प्रभावशाली और दिलचस्प कहानी प्रस्तुत करता है, जिसमें आर्या अपने पति की हत्या का बदला हर कीमत पर लेती हैं। टीजर में सुष्मिता सेन व्हाइट कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वह काफी गुस्से में दिख रही हैं।
 
राम माधवानी फिल्म्स के अवार्ड विनिंग एवं अत्यधिक प्रतिभाशाली राम माधवानी द्वारा निर्मित यह टीज़र दर्शकों को एक रोमांचक और खून जमा देनेवाला शो प्रस्तुत करेगा, जिसमें आर्या सरीन आर्या के दूसरे सीज़न के ज्यादा सख्त व काले सफर का प्रदर्शन करेगी। 
 
दूसरे सीज़न के बारे में, डायरेक्टर राम माधवानी ने कहा, पहले सीज़न के लिए हमें मिला प्यार व स्नेह बहुत सुखद था, इसलिए हमने पूरे स्नेह और श्रम के साथ दूसरा सीज़न बनाने का निर्णय लिया। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा श्रेणी में इस शो का नॉमिनेशन इस कहानी में हमारे विश्वास को प्रदर्शित करता है, जो हम सुनाने के लिए यहां पर हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी संग नजर आएंगे विक्की कौशल, फर्स्ट लुक रिलीज