अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर 'अनेक' में नेक्स्ट जेनरेशन सुपरमॉडल एंड्रिया केविचुसा नजर आएंगी जोकि नागालैंड से हैं और इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहीं है। ऐसे में छोटे शहर की एंड्रिया अपने बड़े सपनों के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बता दें एक्ट्रेस ने अपने इस सफर की शुरूआत 15 साल की उम्र में की थी जब उन्हें स्काउटिंग के जरिए देखा गया था और इसके बाद प्रतिभाशाली एंड्रिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एंड्रिया के बॉलीवुड डेब्यू पर कई एक्ट्रेसेस ने खुशी जताई है और उनका स्वागत किया है।



ऐसे में आयुष्मान और अनुभव सिन्हा के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, एंड्रिया ने कहा, जब मुझे आखिरकार पता चला कि मैं ऐसे क्रिएटिव्स के साथ काम करूंगी जो इंडस्ट्री में इतने बड़े नाम हैं, तो मुझे लगता है कि मैं यह सोच कर डर गई कि मैं ऐसा उनकी उम्मीदों पर खरी नही उतर पाउंगी और बेस्ट नही दें पाउंगी।
उन्होंने कहा, लेकिन आयुष्मान और अनुभव सर ने सेट पर मेरे लिए इतना आरामदायक माहौल बनाया कि मुझे ओवर-परफॉर्म करने या ऐसा कुछ भी करने का कोई अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं हुआ जो इस फील्ड में एक न्यू कमर होने के नाते मेरी क्षमताओं से परे था।
एंड्रिया जो अपनी नागा रूट्स पक बेहद गर्व महसूस करती हैं, का मानना है कि उनके इसे अनोखेपन की वजह से वो बाकी मॉडलों से अलग है। उनकी असाधारण लेकिन तेज रेखाओं ने उन्हें कुछ बड़े ग्लोबल ब्रैंड्स का ध्यान आकर्षित करने में मदद की है और यही एक कारण है कि उन्होंने एक सफल मॉडलिंग करियर को एंजॉय किया है।
आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा स्टारर अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।