मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar is preparing for his next film toofan
Written By

फिल्म 'तूफान' बॉक्सर का किरदार निभाएंगे फरहान अख्तर, शुरू की तैयारी

फिल्म 'तूफान' बॉक्सर का किरदार निभाएंगे फरहान अख्तर, शुरू की तैयारी - farhan akhtar is preparing for his next film toofan
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म 'तूफान' की तैयारी शुरू कर दी है। फरहान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते और पंचिंग बैग को पंच करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फरहान ने जब इस फिल्म की घोषणा की थी तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'इस फिल्म में एक बॉक्सर की दिल को छूने वाली कहानी होगी। फिल्म के अन्य स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। इस साल के अंत तक यह फिल्म फ्लोर पर जा सकती है।

इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा करेंगे। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा था, अंजुम राजाबाली ने बॉक्सर की इस खूबसूरत लव स्टोरी को लिखा है। इसमें एक वास्तविक जीवन नहीं है बल्कि एक काल्पनिक चरित्र है। इस स्टोरी में सबसे ज्यादा मुझे जो पसंद आया वो है कि इसमें एक नई आवाज है। इसे लोवर मिडिल क्लास में सेट किया गया है। पूरी दुनिया में बॉक्सिंग कभी भी अमीर लोगों का खेल नहीं रहा।
 
इससे पहले फरहान और राकेश ओम प्रकाश ने 6 साल पहले 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।