बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone cannes film festival photos
Written By

कान्स 2019 में छाया दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अंदाज, फोटो

कान्स 2019 में छाया दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अंदाज, फोटो - deepika padukone cannes film festival photos
बॉलीवुड अभिेनेत्री दीपिका पादुकोण मेट गाला के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे बिखेर रही हैं। दीपिका पादुकोण रेड कारपेट पर बहुत ही खूबसूरत अवतार में नजर आईं।
दीपिका ने पीटर डंडास का क्रीम बोल्ड कलर का गाउन पहना था, जिसमें आगे की तरफ एक बड़ा काला बो बना हुआ था। दीपिका ने अपना रेड कारपेट लुक स्ट्रैपी ब्लैक एक्वाज़ुरा हील्स, हूप इयरिंग्स, और हाई पोनीटेल के साथ पूरा किया।
वहीं कान्स के दूसरे दिन दीपिका दो अलग-अलग लुक में नजर आईं हैं। अपने पहले लुक में दीपिका ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं। ब्लू-व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले इस सूट के साथ दीपिका ने ऑरेंज कलर की हील्स पहन रखी है। दीपिका ने अपने इस लुक में हाफ बालों को बाधां हुआ है।
दीपिका पादुकोण अपने दूसरे लुक में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। ब्लैक ड्रेस में जिस नियॉन ग्रीन का इस्तेमाल किया गया है, ठीक उसी कलर का उन्होंने सनग्लास भी लगा रखा है।
ये भी पढ़ें
आंटी का नाम अजीब है : यह चुटकुला आपको शर्तिया गुदगुदाएगा