शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fan tweeted 20 times to ask son sood for iphone get funny reply viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (18:21 IST)

सोनू सूद को 20 बार ट्वीट कर शख्स ने की iPhone की डिमांड, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

सोनू सूद को 20 बार ट्वीट कर शख्स ने की iPhone की डिमांड, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब - fan tweeted 20 times to ask son sood for iphone get funny reply viral
कोरोना काल में सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। एक्टर ने प्रवासी मजदूरों से लेकर छात्रों तक, सभी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। कई लोग सोशल मीडिया पर अब भी सोनू से मदद मांग रहे हैं और एक्टर भी उनकी दिल खोलकर मदद कर रहे हैं।

 
वहीं कई लोग उनसे बेवजह की डिमांड भी कर रहे हैं। किसी ने उन से कभी प्ले स्टेशन मांगा तो कभी गाड़ी। अब एक फैन ने तो सोनू सूद से सीधे iPhone की मांग कर दी है। एक यूजर ने सोनू को ट्वीट कर कहा, 'सर एप्पल आईफोन चाहिए, इसके लिए मैंने 20 बार ट्वीट किया है।'
 
फैन की इस मांग को सोनू सूद ने पूरा तो नहीं किया है लेकिन एक मजेदार जवाब जरूर दिया है। सोनू सूद ने कहा, 'मुझे भी फोन चाहिए, इसके लिए मैं भी आपको 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।' सोनू ने इस ट्वीट के साथ हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
 
सोनू सूद ने इससे पहले भी कई फैंस को ऐसे मजेदार जवाब दिए हैं। कुछ समय पहले एक यूजर ने सोनू से प्ले स्टेशन मांगा था। तब सोनू ने कहा था कि तुम किस्मत वाले हो जो तुम्हारे पास प्ले स्टेशन नहीं है। मैं तुम्हें किताबे दे सकता हूं।
 
ये भी पढ़ें
Bhoot Police की स्टार कास्ट हुई फाइनल, सैफ और अर्जुन संग धमाल मचाएंगी ये दो हसीनाएं