गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. emraan hashmi to play iaf officer kc kuruvilla role in vijay ratnakar gutte film vayusena
Written By

इमरान हाशमी के हाथ लगी एक और दमदार फिल्म, निभाएंगे एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार

इमरान हाशमी के हाथ लगी एक और दमदार फिल्म, निभाएंगे एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार - emraan hashmi to play iaf officer kc kuruvilla role in vijay ratnakar gutte film vayusena
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे से हाथ मिलाया है। इमरान अपनी अगली फिल्म 'वायुसेना' में रिटायर्ड एयर कोमोडोर करियादिल चेरियन कुरुविला के किरदार में दिखाई देंगे।


इमरान पहली बार एयर फोर्स अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के लिए फिल्म निर्माताओं पहले ही सरकार से रियल एयरबेस और फाइटर जेट्स के साथ शूट करने की इजाजत मांग ली है।
 
विजय रत्नाकर गुट्टे ने कहा, 'इमरान ने इससे पहले कभी भी कोई ऐसा किरदार नहीं निभाया है और उन्हें ऐसे किरदार पसंद भी आते हैं। उन्होंने तुरंत ही इस किरदार को स्वीकार कर लिया। यह कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से शुरू होती है और 1999 के करगिल युद्ध पर खत्म होती है। हम असली एयरबेस पर इस फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं और अगर सरकार की इजाजत मिली तो इसमें असली फाइटर जेट्स को भी फिल्माया जाएगा। उम्मीद है जल्द ही इसकी इजाजत मिल जाएगी।
 
विजय रत्नाकर गुट्टे ने बताया कि फिल्म की कहानी 26 साल के फ्लाइंग ऑफिसर केसी कुरुविला से शुरू होती है जो दिसंबर 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइटर बॉम्बर स्क्वॉड्रन में काम कर रहे हैं। वह 4 दिसंबर को चंदेर एयर फील्ड पर हमलावर मिशन पर निकलते हैं और ग्राउंड पर खड़े जेट्स और एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाते हैं।
ये भी पढ़ें
औरतें भिंडी जैसी होती हैं : उनकी 7 विचित्र सच्चाइयां जानकर आप पेट पकड़ कर हंसेंगे