बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nanavati case based web series The Verdict - State Vs Nanavati trailer released
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2019 (16:22 IST)

नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज

नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज - Nanavati case based web series The Verdict - State Vs Nanavati trailer released
‘द टेस्ट केस’और ‘बोस: डेड/अलाइव’ जैसी हिट वेब सीरीज के बाद ऑल्ट बालाजी एक और दमदार वेब सीरीज लाने के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी ने बहुप्रतीक्षित ड्रामा ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह शो 1959 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है।

‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह सीरीज ‘केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य’ की कुख्यात कहानी पर आधारित है। छह दशकों के बावजूद यह आज भी भारत के सनसनीखेज मामलों में से एक है, जहां एक पारसी नौसेना अधिकारी ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और फिर उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था।

शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल, सुमीत व्यास, कुबेर सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में 10 एपिसोड होंगे।

सीरीज में मानव कौल केएम नानावटी के किरदार में नजर आएंगे। शो के बारे में उन्होंने कहा, “मैं इसे एक चुनौती नहीं कहूंगा। यह रोमांचक है क्योंकि कई अन्य प्रतिभाशाली लोग भी इस परियोजना का हिस्सा हैं। इस कहानी पर काम करना बेहद दिलचस्प है”।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kawas Manekshaw Nanavati, one of India’s brightest Naval Commanders, the blue-eyed boy of the powers to be, and the pride of the Parsi community, who was about to be the next Naval Chief! In 1949, he returned from England with a passion for western music and his English bride, Sylvia Nanavati. They settled in Mumbai and had a family with 3 children of theirs. In 1959, he returned home from the high seas to discover his wife’s betrayal. What he did after that, set a maelstrom rolling, in which the most powerful political figures, the topmost media, naval top-brass, and the brightest legal brains got involved. Then began a war of opinions, morals, and communities triggering off a case that divided India! Meet Manav Kaul as Kawas Manekshaw Nanavati in #TheVerdictStateVsNanavati streaming soon. #ALTBalajiOriginal Disclaimer - This show is based on true events and facts and reference to plots, incidents and people shall be made. Any diversion or error is completely unintentional. We do not intend to be disrespectful to Indian Judiciary, Indian naval forces, community, religious sentiments or beliefs of any person.

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji) on



एली अवराम शो में केएम नानावटी की पत्नी सिल्विया नानावटी का रोल निभाती नजर आएंगी। एली ने बताया, “यह पहली बार है कि मुझे सभी प्रकार की भावनाओं को निभाने को मिला है, यहां तक कि एक मां और एक पत्नी का भी, जो कि मैं वास्तविक जीवन में नहीं हूं। मैं शो के रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित हूँ और मुझे उम्मीद है कि पहली बार एक अलग तरीके से बताई जा रही नानावटी की कहानी को देखकर हर किसी को मजा आएगा”।

देखें ट्रेलर-




यह कहानी पहले भी फिल्म ‘रुस्तम’ में दिखाई जा चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य किरदार निभाए थे।
ये भी पढ़ें
इमरान हाशमी के हाथ लगी एक और दमदार फिल्म, निभाएंगे एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार