बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. siddharth malhotra and parineeti chopra film jabariya jodi trailer out
Written By

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पकड़वा विवाह पर आधारित है फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पकड़वा विवाह पर आधारित है फिल्म - siddharth malhotra and parineeti chopra film jabariya jodi trailer out
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की पकड़वा शादी जैसे अनुठे विषय पर आधारित फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कॉमेडी भी है और पंच भी है।


ट्रेलर में सिद्धार्थ और परिणीति बेहतरीन एक्टिंग करते दिख रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर निश्चित रूप से सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के लिए एक रोलर कोस्टर राइड है। मनोरंजन की एक डोज के साथ, फिल्म में दिखाया गया है कैसे बिहार जैसे देश के कुछ हिस्सों में पकड़वा शादी प्रचलित है। 
 
फिल्म निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, Beware bachelors! You can be their next shikaar. Aagayi hai Jabariya Jodi! ;) #JabariyaJodiTrailer out now! #JabariyaJodi @SidMalhotra @ParineetiChopra @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh #PrashantSingh @ZeeMusicCompany #JabariyaJodiOn2ndAug"

'जबरिया जोड़ी' एक वास्तविक जीवन में होने वाली प्रथा पर आधारित है जो बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रचलित है। यह कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसमें योग्य वर को दुल्हन के परिवार द्वारा अगवा कर लिया जाता है और दहेज देने से बचने के लिए शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है। चूंकि शादी को पवित्र माना जाता है, इसलिए इसकी बहुत कम संभावना होती है कि दूल्हा विवाह को रद्द करने की कोशिश करेगा। यह प्रथा दशकों से चली आ रही है और जबरिया जोड़ी में इसी पकड़वा शादी या 'जबरिया शादी' के कॉन्सेप्ट पर एक दिलचस्प कहानी प्रस्तुत की जाएगी।
 
फिल्म की प्रमाणिकता बनाए रखने के लिए फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के वास्तविक स्थानों पर फिल्माया गया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक देहाती किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा एक अनोखी प्रेम कहानी प्रस्तुत करने के लिए एक साथ वापसी कर रहे है।
 
फिल्म में जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित, जबरिया जोड़ी बालाजी टेलीफिल्म्स तथा कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत बनाई गई है जो 2 अगस्त 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ का ट्रेलर रिलीज