गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yuvraj Singh, Kim Sharma, Party, Hazel Keech
Written By

क्रिकेटर युवराज सिंह की पार्टी में नजर आईं पूर्व प्रेमिका किम शर्मा

युवराज सिंह
Photo : Instagram

कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अपनी इस शानदार पारी का जश्न उन्होंने हाल ही में एक पार्टी देकर मनाया। इस पार्टी में युवराज के खास और नजदीकी दोस्त शामिल थे। 
 
इस पार्टी में एक चेहरा देख सभी चकित रह गए। युवराज की पूर्व प्रेमिका किम शर्मा भी इसमें शामिल हुईं। किम और युवराज की पत्नी हेज़ल कीच ने भी मुलाकात की और दोनों ही सामान्य रहीं। 
Photo : Instagram
किम जब पार्टी से विदा हुईं तो युवराज उन्हें छोड़ने भी बाहर तक आए। इससे साफ नजर आया कि अब सब कुछ सामान्य है और पुरानी बातों को भूला कर युवी तथा किम आगे बढ़ चुके हैं। 
 
गौरतलब है कि युवराज और किम एक-दूसरे को बेहद पसंद करते थे। वे शादी भी करना चाहते थे। बताया जाता है कि युवराज की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए दोनों शादी नहीं कर पाए। 
ये भी पढ़ें
सिल्वेस्टर स्टेलॉन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'रैम्बो: लास्ट ब्लड' की रिलीज डेट घोषित