शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana Stars Article15 has a healthy opening weekend collection
Written By

कबीर सिंह के धमाके और वर्ल्ड कप मैच के बावजूद 'आर्टिकल 15' ने पहले वीकेंड पर अच्छा किया कलेक्शन

कबीर सिंह के धमाके और वर्ल्ड कप मैच के बावजूद 'आर्टिकल 15' ने पहले वीकेंड पर अच्छा किया कलेक्शन | Ayushmann Khurrana Stars Article15 has a healthy opening weekend collection
इस समय बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' की धूम है जिसका सीधा असर दूसरी फिल्मों के व्यवसाय पर पड़ रहा है। दूसरी ओर क्रिकेट का भी विश्व कप चल रहा है और दर्शक टीवी पर रोमांचक मैच का भी मजा ले रहे हैं और सिनेमाघरों में कम आ रहे हैं। 
 
इसके बावजूद आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कलेक्शन 7.25 और तीसरे दिन 7.77 करोड़ रुपये रहे। 
पहले वीकेंड में फिल्म ने 20.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यदि रविवार को भारत- इंग्लैंड का मैच नहीं होता तो कलेक्शन और भी बेहतरीन होते। 
 
आयुष्मान खुराना की फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड की बात की जाए तो यह उनका दूसरा बेहतरीन प्रदर्शन है। फिल्म बधाई हो (2018) ने चार दिनों के वीकेंड में 45.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

जबकि अंधाधुध (2018) ने 15 करोड़ रुपये, शुभ मंगल सावधान (2017) ने 14.46 करोड़ रुपये और बरेली की बर्फी (2017) ने 11.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड पर किया था। 
 
आर्टिकल 15 की फिल्म समीक्षकों ने खासी तारीफ की है। फिल्म मेट्रो सिटी और बड़े शहरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें
जायरा वसीम के धर्म के नाम पर बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर छिड़ी बहस, राजनीतिक पार्टियां भी आईं मैदान में