शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen share a hot photo with boyfriend rohman shawl and express her love
Written By

रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबरों पर सुष्मिता सेन ने लगाया विराम, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की हॉट फोटो

रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबरों पर सुष्मिता सेन ने लगाया विराम, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की हॉट फोटो - sushmita sen share a hot photo with boyfriend rohman shawl and express her love
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन बीते कुछ महीनों से रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं। बीते कुछ दिनों से सुष्मिता और रोहनम के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं।


रोहमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुष्मिता संग रिलेशनशिप को लेकर कई सारी बातें लिखी थीं। जिसे देख लगा था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इन सब खबरों के बीच सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिससे साफ है कि दोनों अभी भी रिलेशन में हैं।
 
सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग एक फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में सुष्मिता जिम में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, सुष्मिता ने रोहमन संग तस्वीर शेयर करते हुए रोहमन के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया है।

सुष्मिता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'He’s lean...she’s mean I love you @rohmanshawl #backtobasics #gym #home #dubai #wegotthis I love you guys!!!'
 
Photo : Instagram
सुष्मिता के पोस्ट से साफ है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। इससे पहले रोहमन ने भी एक पोस्ट कर इस बात का सबूत दिया था कि सुष्मिता और उनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है। 
 
कुछ दिनों पहले सुष्मिता और रोहमन को राजीव सेन और चारू असोपा की शादी में एक साथ देखा गया था। सुष्मिता और रोहमन ने संगीत सेरेमनी में एक साथ फरफॉर्म भी किया था। शादी की सभी तस्वीरों में सुष्मिता और रोहमन के बीच खास बॉन्ड दिखाई दिया था।