• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi serial kisser image spoilled in corona
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (12:11 IST)

कोरोना काल की वजह से खत्म हुई इमरान हाशमी की सीरियल किसर इमेज, बोले- रिटायर हो चुका हूं

कोरोना काल की वजह से खत्म हुई इमरान हाशमी की सीरियल किसर इमेज, बोले- रिटायर हो चुका हूं - emraan hashmi serial kisser image spoilled in corona
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिल्मों में अपनी सीरियल किसर इमेज को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई फिल्मों में किसिंग सीन करने के बाद उनका नाम सीरियल किसर रख दिया गया। सीरियल किसर कहे जाने पर इमरान हाशमी को कभी कोई आपत्ति नहीं हुई है मगर लॉकडाउन ने उनकी इस इमेज को खराब कर दिया है।

 
इमरान हाशमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। जब इमरान से पूछा गया कि सीरियल किसर की इमेज के साथ वह अपनी को स्टार को कैसे कम्फर्टेबल महसूस कराते हैं। तो इमरान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, अब मैं पहले की तरह नहीं हूं। खासकर कोरोना काल में बिल्कुल नहीं। मैं अब रिटायर हो चुका हूं।
 
इमरान ने आगे बताया सेट पर कंफर्टेबल होना बहुत जरुरी होता है। मैं सेट पर मजाक करना पसंद करता हूं। ऐसे में सब हंसी खुशी काम भी करते हैं और सामने वाला कंफर्ट भी महसूस करता है।
 
इमरान ने अपने नए म्यूजिक वीडियो 'लुट गए0 की को-स्टार युक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि युक्ति को इंस्टाग्राम पर खोजा गया। इमरान ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की कि युक्ति कंफर्टेबल महसूस करें क्योंकि यह पहली बार था जब युक्ति कैमरे का सामना कर रही थीं।
 
हाल ही में इमरान हाशमी का एक रोमांटिक वीडियो रिलीज हुआ है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया है। इस गाने में इमरान हाशमी के अलावा युक्ति थक्रेजा नजर आ रही हैं। इस रोमांटिक गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से सजाया है।
 
ये भी पढ़ें
मिस वर्ल्ड इवेंट की रात जल गई थीं प्रियंका चोपड़ा, यूं छिपाया था चेहरे का दाग