मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ekta kapoor celebrates her 49th birthday intresting facts about producer
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2024 (10:38 IST)

पिता की इस शर्त के कारण आज भी सिंगल हैं एकता कपूर

ekta kapoor celebrates her 49th birthday intresting facts about producer - ekta kapoor celebrates her 49th birthday intresting facts about producer
Ekta Kapoor Birthday:  टीवी की क्वीन कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर 7 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, एकता कपूर मनोरंजन की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। वह कई सीरियल्स की निर्माता-निर्देशक रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों का निर्माण भी किया है। 
 
दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एकता कपूर आज भी सिंगल हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने खुलासा किया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। एकता कपूर ने बताया कि एक बार उनके पिता ने कहा था कि या तो तुम शादी कर लो या फिर काम, तुम्हें दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। मैंने काम को चुना था। 
 
एकता ने कहा था, मैं शादी नहीं करना चाहती थी इस वजह से मैंने काम को प्राथमिकता दी थी। मेरे वो दोस्त जिनकी शादी हो गई थी वह आज सिंगल है। मैंने पिछले कुछ साल में कई तलाक देखे है। मुझे लगता है कि मुझमें सब्र है, जो अब तक इसका इंतजार कर रही हूं। 
 
बता दें कि एकता कपूर सिंगल मदर हैं। उन्होंने सेरोगसी से बेटे रवि को जन्म दिया है। एकता कपूर जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी हैं। जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी सिंगल फादर हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' की रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक