• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Ali on Ex wife Sanjeeda Shaikhs Demotivating Partner Comment
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2024 (15:57 IST)

संजीदा शेख के तलाक पर दिए बयान पर एक्स हसबैंड आमिर अली का रिएक्शन, बोले- मेरी क्लास ऐसी नहीं...

Aamir Ali on Ex wife Sanjeeda Shaikhs Demotivating Partner Comment - Aamir Ali on Ex wife Sanjeeda Shaikhs Demotivating Partner Comment
Aamir Ali on Sanjeeda Sheikh statement: एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में उनके काम की काफी सराहना हो रही है। इसी बीच संजीदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। 
 
संजीदा शेख ने साल 2012 में एक्टर आमिर अली संग शादी रचाई थी। 2018 में संजीदा सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी थीं। 2022 में कपल ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजीदा ने कहा तलाक के बाद खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हैं। 
 
संजीदा ने कहा कि हौसला तोड़ने और नीचा दिखाने वाले पार्टनर से दूरी बनाए रखना बेहतर है। इसके बाद चर्चा होने लगी कि एक्ट्रेस ने यह बयान अपने पूर्व पति आमिर अली केलिए दिया है। अब इस पर आमिर अली का भी रिएक्शन आया है। 
 
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में आमिर अली ने कहा, मेरी क्लास ऐसी नहीं है कि मैं किसी को नीचा‍ दिखाऊं। हम दोनों एक-दूसरे के बारे में जो कुछ भी कहते हैं, वह हमारे बारे में नहीं होता। हम करीब पांच साल से साथ नहीं हैं। मुझे लगता है कि अलग होने के 5 सालों के दौरान वह भी कुछ ऐसा ही अनुभव कर चुकी होंगी।
 
आमिर अली ने खुलासा किया क तलाक के बाद वह बहुत बुरे दौर से गुजरे थे। उन्होंने कहा, हमारी कहानी अब पुरानी हो चुकी है, जो खत्म भी हो चुकी है। मुझे पता है कि अलग होने के मुश्किल दौर में मैं किन परिस्थितियों से गुजरा हूं, लेकिन मैंने पब्लिकली कभी गलत बातें नहीं कहीं, क्योंकि ये मेरी आदत नहीं है। मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया और न ही कभी दिखाऊंगा, खासकर जिनके साथ मेरा रिश्ता रहा है।
ये भी पढ़ें
65 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता हैं बेहद ग्लैमरस, हॉट तस्वीरों से मचा देती हैं तहलका