गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hema malini third time wins mathura lok sabha election esha deol congratulated her
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2024 (13:16 IST)

हेमा मालिनी ने लगाई जीत की हैट्रिक, बेटी ईशा देओल ने दी खास अंदाज में बधाई

hema malini third time wins mathura lok sabha election esha deol congratulated her - hema malini third time wins mathura lok sabha election esha deol congratulated her
Hema Malini : बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने लगातार तीसरी बार भाजपा के टिकट से मथुरा लोकसभा सीज से जीत दर्ज की है। उन्होंने 2,93,407 मतों से जीत हासिल की। हेमा मालिनी ने जीत की हैट्रिक लगाकार साबित कर दिया कि वह आज भी 'ड्रीम गर्ल' हैं। 
 
हेमा मालिनी को अपनी जीत पर पूरा यकीन था। वोटों की गिनती के वक्त ही एक्ट्रेस ने कहा था, भगवान की कृपा, श्रीकृष्णा से हम जीत रहे हैं। जीतने के बाद ये पूरा मथुरा, वृंदावन, बृज के लिए के लिए जो करने का मैंने बोला था, वो मैं जरूर करूंगी। चुनाव जीतने के बाद हेमा मालिनी को जमकर बधाई मिल रही है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपनी मां को जीत के लिए बधाई दी। ईशा ने हेमा मालिनी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह रेड कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ ईशा ने लिखा, 'बधाई हो मां। हैट ट्रिक।' 
 
बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1968 में फिल्म 'सपनों का सौदागर' से की थी। हेमा मालिनी ने राजनीति में पहला कदम 1999 में रखा था। उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार विनोद खन्ना के लिए प्रचार किया था। 
 
hema malini
साल 2024 में हेमा मालिनी आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गईठ। 2003 से 2009 तक हेमा ने राज्यसभा सांसद के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने 2014 में मथुरा लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 2019 में भी हेमा मालिनी ने इसी सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। 
 
ये भी पढ़ें
अंडमान निकोबार की इन 5 जगहों की खूबसूरती देख कर नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन