सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dua lipa performance on levitating x woh ladki jo in mumbai concert abhijeet bhattacharya reacted not getting credit
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (17:55 IST)

दुआ लिपा ने कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का वो लड़की जो सबसे अलग है गाना, अभिजीत भट्टाचार्जी हो गए नाराज!

dua lipa performance on levitating x woh ladki jo in mumbai concert abhijeet bhattacharya reacted not getting credit - dua lipa performance on levitating x woh ladki jo in mumbai concert abhijeet bhattacharya reacted not getting credit
फेमस पॉप सिंगर सिंगर दुआ लिपा इन दिनों भारत में हैं। हाल ही में दुआ लिपा ने मुंबई में लाइव परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट में कई सेलेब्स ने शिकरत की। दुआ लिपा ने अपने पॉपुलर गाने गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। लेकिन कॉन्सर्ट का सबसे स्पेशल मोमेट वो रहा, जब सिंगर ने अपने वायरल सॉन्ग 'लेविटेटिंग' और शाहरुख खान के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' को मिलाकर गाया और डांस भी किया। 
 
दुआ लिपा ने 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो सबसे अलग है' गाकर सभी भारतीय फैंस को खुश कर दिया। हर कोई दुआ लिपा की जमकर तारीफ कर रहा है। लेकिन सिंगर अभि‍जीत भट्टाचार्य नाराज हो गए हैं। 'वो लड़की जो सबसे अलग है' गाने को अभिजीत भट्टाचार्जी ने ही आवाज दी है। 
 
अभिजीत ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने दुआ के कॉन्सर्ट की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'अभिजीत और अनु मलिक जैसे दिग्गजों की वजह से ये गाना हिट और फेमस है।' दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'समस्या ये है कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। वो लड़की जो... गाना अभिजीत ने गाया है। लेकिन इस बारे में किसी भी न्यूज आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज पर कलाकार का जिक्र किया ही नहीं गया है। इस देश में हमेशा एक्टर्स के बारे में बात क्यों की जाती है?'
 
अभिजीत ने लिखा, मुझे यकीन है कि जब दुआ लिपा ने ये गाना सुना तो उन्होंने सिर्फ इसे सुना ही होगा। देखा नहीं होगा। और उस आदमी की तारीफ की होगी, जिसे इसने गाया है और हां वह शाहरुख खान नहीं थे। ये अभिजीत भट्टाचार्य हैं और अनु मलिक ने इसे कम्पोज किया है। मैं माफी चाहता हूं लेकिन जब आप ये गाना सर्च करेंगे तो यही देखने को मिलेगा- वो लड़की जो सबसे अलग है- अभिजीत।
 
अभिजीत ने लिखा, लेकिन कैसे भी करके इस देश में मीडिया सिंगर को उसका अपना हक नहीं मिलने देती। और फिर लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने कोशिश क्यों नहीं की और बॉलीवुड के लिए क्यों नहीं गाया। यह शाहरुख खान के बारे में नहीं है। मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। यह हमारे दर्शकों और मीडिया के बारे में है, जो हमारे देश के सिंगर्स का सपोर्ट नहीं करते हैं जैसे कि वो पश्चिम में करते हैं।