सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the great indian kapil show chunky panday reveals he attend funeral for extra income
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (17:07 IST)

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चंकी पांडे को मिले थे पैसे, एक्टर ने बताया रोचक वाक्या

the great indian kapil show chunky panday reveals he attend funeral for extra income - the great indian kapil show chunky panday reveals he attend funeral for extra income
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने साल 1987 में फिल्म 'आग ही आग' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। चंकी पांडे ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हाल ही में चंकी पांडे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे। इस दौरान चंकी पांडे ने अपने करियर के शुरुआती दौर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। 
 
चंकी पांडे ने बताया कि वह एक्स्ट्रा कमाई के लिए इवेंट में जाया करते थे। उन्होंने खुलासा किया उन्हें जो भी इवेंट मिलता था, वो उसके लिए तैयार हो जाते थे। एक बार एक परिवार ने उन्हें अंतिम संस्कार अटेंड करने के लिए पेमेंट दी थी। 
 
चंकी पांडे ने कहा, जब मैं एक्टर के तौर पर करियर शुरू कर रहा था, तो हमारे पास एक्स्ट्रा इनकम का केवल एक ही जरिया था और वह था इवेंट में शामिल होना। मेरे पास एक बैग तैयार रहता था, जो भी मुझे बुलाता मैं अपना बैग लेकर दौड़ पड़ता था - चाहे वह शादी हो या जन्मदिन हो। 
 
उन्होंने कहा, एक सुबह मुझे एक ऑर्गनाइजर का कॉल आया। उन्होंने पूछा, 'आज आप क्या कर रहे हैं?' मैंने उनसे कहा, 'मैं बस एक शूटिंग के लिए जा रहा हूं।' उसने कहा कि शूट कहां है और मैंने बताया, फिल्म सिटी में। फिर उसने कहा, 'भाई रास्ते में एक छोटा सा इवेंट हैं, 10 मिनट के लिए आना, पैसे अच्छे हैं। मैंने कहा बिल्कुल।
 
चंकी पांडे ने कहा, फिर उन्होंने मुझसे पूछा, 'अगर तुम आ रहे हो तो सफेद कपड़े पहनकर आना। मैंने ज्यादा नहीं सोचा, सफेद कपड़े पहने और आयोजन स्थल पर पहुंच गया। मैं पहुंचा और देखा कि कई लोग सफेद कपड़े पहने बाहर खड़े हैं। मैं धीरे-धीरे अंदर जाने लगा और लोग मुझे घूर रहे थे। 
 
एक्टर ने कहा, लोग आपस में फुसफुसा रहे थे कि चंकी पांडे आया है। और मैं हैरान हो रहा थश कि हो क्या रहा हैं। मैंने डेड बॉडी देखी और तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो अंतिम संस्कार है। मैं भोला था, मुझे लगा कि जबतक मैं पहुंचा ऑर्गनाइजर ही मर गया। 
 
चंकी ने आगे कहा, लेकिन मैंने आयोजक को कोने में देखा और उसे बुलाया। उसने कहा, 'सर, चिंता मत करो, आपका पैकेट (पैसे) मेरे साथ है। उसने मुझसे ये भी कहा कि सर अगर आप रोएंगे तो आपको और पैसे देंगे। ये सच में हुआ।