शादी के 9 साल बाद मां बनीं दृष्टि धामी, प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में दिया बेटी को जन्म
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी दृष्टि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। बता दें कि 10वें महीने की प्रेग्नेंसी को लेट टर्म प्रेग्नेंसी कहते हैं।
दृष्टि ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'वह आ गई है। 22.10.2024 को।' वीडियो में एक क्यूट हाथी का बच्चा नजर आ रही है। इसके बाद लिखा आता है स्वर्ग से सीधा हमारे दिल में। एक नई जिंदगी,एक नई शुरुआत।
दृष्टि धामी के पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं। सनाया ईरानी ने लिखा, 'मेरी बेबी गर्ल आ गई है।' इसके अलावा जेनिफर विंगेट, रुबीना दिलैक, नकुल मेहता, करण ग्रोवर, दिशा परमार, मौनी रॉय ने भी उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि दृष्टि धामी ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका संग शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। दृष्टि धामी मधुबाला एक इश्क एक जुनून, दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई, परदेस में है मेरा दिल जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।