गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. divya dutta talk about her special agenda for the year 2022
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (17:35 IST)

दिव्या दत्ता ने बताया साल 2022 का अपना खास एजेंडा

Divya Dutta
बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास अदाकारा दिव्या दत्ता जिनके अदाकारी की तूती तो मायानगरी में बोलती है ही साथ ही किसी भी विषय पर बेबाकी से दिए गए उनके विचार सुर्खिया भी बटोरते हैं। दिव्या दत्ता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके अभिनय की लंबाई आसमां से ऊंची हैं। ऐसा कोई अवॉर्ड नही जो मिस दत्ता से अन्छुआ हो।

 
हाल ही में दिव्या दत्ता को आइकोनिक परफेक्ट वर्सटाइल एचीवर का अवॉर्ड दिया गया। ये अवॉर्ड दिव्या को इंडस्ट्री में उनके अमूल्य सहयोग और महिला शक्ति को उजागर करने के लिए दिया गया। 
 
परफेक्ट मैगजीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि हम हमेशा से उन महिलाओं को सलाम करते हैं जो बड़ी ही निर्भीकता से महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और समाज में बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। जब हमने दिव्या के सपोर्टिंग एक्ट्रेस कहे जानेवाले उनके स्टेटमेंट को पढ़ा तब मैं इनकी दिलेरी मान गई।
 
हाल ही में दिव्या ने उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस बुलाए जाने की तीखी आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्सटाइल एक्ट्रेस कहे न कि सपोर्टिंग। इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या ने साल 2022 में उनके खास एजेंडे के बारे में भी बात की। 
 
दिव्या ने कहा कि मेरी आनेवाली फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'तीस' हैं। डायरेक्टर उमेश शुक्ला की 'आंख मिचौली', कंगना रानौट की 'धाकड़' और 'शर्मा जी बेटी' है।
 
इसके अलावा दिव्या ने बताया कि बहुत ही जल्द वो एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शो कर रही हैं। उनके पास 3 शार्ट फिल्में हैं और वह एक इंटरनेशनल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या की शार्ट फिल्म 'शीर खुरमा' काफी फेस्टिवल्स में धूम मचा रही हैं। यू कहे कि आनेवाला साल दिव्या दत्ता के लिए और उनके चाहनेवालों के लिए ढेर सारी सौगात लेकर आ रहा हैं।
 
ये भी पढ़ें
'रक्षाबंधन' में चकोरी का किरदार निभा रहीं न्यारा एम बनर्जी बोलीं- राजस्थानी किरदार निभाना अद्भुत