शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani to play the female lead opposite prabhas in salaar
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (14:44 IST)

फिल्म 'सलार' में प्रभास के अपोजिट नजर आ सकती हैं दिशा पाटनी

Film Salaar
साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म 'राधे श्याम' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा हाल ही में प्रभास की फिल्म 'सलार' की घोषणा हुई है। इस फिल्म को प्रशांत नील बना रहे हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तब से इस बात को लेकर चर्चा है कि इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

 
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेने की बात चल रही हैं। अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को एक नई जोड़ी देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि इस बात को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और ना ही इसको लेकर दिशा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 
 
प्रशांत नील ने हाल ही में 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग को पूरा किया है। वे अपने आगामी प्रोजेक्ट को किक-स्टार्ट करने के लिए कमर कस रहे हैं। फिल्म के लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक विशाल सेट का निर्माण कराया है। बताया जा रहा है कि प्रभास 2021 में 'सलार' के अलावा 'आदिपुरुष' की शूटिंग भी शुरू करेंगे।
 
दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय फिल्म राधे को लेकर बिजी हैं और इसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली हैँ। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : भगोड़ा कहे जाने पर राहुल वैद्य ने जताई नाराजगी तो भड़के सलमान खान