अमिताभ बच्चन पर महिला कवि ने लगाया यह आरोप, बोलीं- आपकी पोस्ट की कॉपी करें और...
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने निजी जीवन और दुनिया से जुड़ी किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा करते रहते हैं। वे अक्सर कविताएं भी शेयर करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक कविता शेयर की। लेकिन इस कविता ने उन्हें विवाद में लाकर खड़ा कर दिया है।
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पिताजी की कविता के जरिए फैंस को जीवन का मतलब समझाते नजर आते हैं। इस बार उन्होंने किसी और की लिखी हुई कविता का इस्तेमाल किया जो कि उन्हीं पर भारी पड़ गया। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ऐसी कविता पोस्ट की जिसके कारण उन पर चोरी का आरोप लग गया।
T 3761 - थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
*थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..*
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये..
*उबलने दीजिये ख़्वाबों को*
*कुछ देर तक..!*
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
*घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये...!!* pic.twitter.com/qwGbczzcLp
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर कविता शेयर की, थोड़ी पानी रंज का उबालिए, खूब सारा दूध खुशियों का, थोड़ी पत्तियां ख्यालों की, थोड़े गम को कूटकर बारीक, हंसी की चीनी मिला दीजिए, उबलने दीजिए ख्वाबों को कुछ देर तक.. यह जिंदगी की चाय है जनाब, इसे तसल्ली के कप में छानकर, घूंट घूंट कर मजा लीजिए।
सर आपकी वॉल पर मेरी पंक्तियां आना मेरे लिये सौभाग्य है।
मेरी खुशी और गर्व दुगुना हो जाता अगर आपकी वॉल पर मेरा नाम होता
आपके जवाब की आशा में pic.twitter.com/ycKOjtWQCt
अमिताभ की शेयर की इस कविता पर टीशा अग्रवाल नाम की महिला ने दावा किया है कि ये उनकी कविता है। उन्होंने अमिताभ कर पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट की कॉपी करें और क्रेडिट भी न दें। क्रेडिट दे देते तो हम खुश हो लेते।
खबरों के अनुसार टीशा अग्रवाल का ये दावा बिल्कुल सही बताया जा रहा है, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ऐसी कई कविता लिखी है। चाय को लेकर लिखी गई उनकी ये कविता 24 अप्रैल 2020 की है। टीशा अग्रवाल के इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।