सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan and hrithik roshan in hindi remake of film vikram vedha
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (12:36 IST)

'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे रितिक रोशन

FilmVikramVedha
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और सैफ अली खान 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाले हैं। मूल फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम के किरदार में आर माधवन दिखाई दिए थे। विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई है।

 
खबरों के अनुसार फिल्म के हिन्दी रीमेक में रितिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। विक्रम वेधा एक ईमानदार पुलिस अफ़सर और गैंगस्टर के टकराव की कहानी है।
 
विक्रम वेधा की कहानी की प्रेरणा विक्रम बेताल की लोककथा है। जब भी पुलिस अफसर इस गैंगस्टर को पकड़ता है, वो अपने जीवन की कोई नई कहानी सुनाकर बचकर निकल जाता है।
 
बता दें, इससे पहले वेधा के किरदार में आमिर खान का नाम फिल्म के लिए चर्चा में था। लेकिन हाल ही में खबरें आई की आमिर ने फ़िल्म छोड़ दी, जिसके बाद रितिक को इसमें शामिल किया गया। इस फिल्म के रीमेक को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली बनी फिल्म