खबरों के अनुसार फिल्म के हिन्दी रीमेक में रितिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। विक्रम वेधा एक ईमानदार पुलिस अफ़सर और गैंगस्टर के टकराव की कहानी है।
विक्रम वेधा की कहानी की प्रेरणा विक्रम बेताल की लोककथा है। जब भी पुलिस अफसर इस गैंगस्टर को पकड़ता है, वो अपने जीवन की कोई नई कहानी सुनाकर बचकर निकल जाता है।
बता दें, इससे पहले वेधा के किरदार में आमिर खान का नाम फिल्म के लिए चर्चा में था। लेकिन हाल ही में खबरें आई की आमिर ने फ़िल्म छोड़ दी, जिसके बाद रितिक को इसमें शामिल किया गया। इस फिल्म के रीमेक को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया जाएगा।