गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan back on board with the Vikram Vedha remake
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (09:49 IST)

रितिक रोशन के डबल रोल, एक खूंखार गैंगस्टर और दूसरा स्टाइलिश किरदार

रितिक रोशन
दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक बनाने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। अब फिल्म की कई बातें तय हो गई हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि रितिक रोशन अब इस फिल्म का हिस्सा होंगे और इस खबर से रितिक के फैंस बेहद खुश हैं।

रितिक रोशन डिजीटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं। वे डिज्नी हॉटस्टार के लिए मूवी करेंगे। इस फिल्म में रितिक रोशन के डबल रोल होंगे। एक स्टाइलिश किरदार होगा जिसमें रितिक बेहद हैंडसम और डेशिंग नजर आएंगे। दूसरा किरदार खूंखार गैंगस्टर का होगा। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री करेंगे जिन्होंने ओरिजनल मूवी भी डायरेक्ट की थी।

रितिक से जुड़े सूत्र के अनुसार रितिक हमेशा से चैलेंज लेते आए हैं और एक बार फिर उन्होंने चुनौतीपूर्ण किरदारों और फिल्म के लिए हां कहा है।



आमिर से चल रही थी बात
विक्रम वेधा’ के हिंदी रिमेक के लिए सबसे पहले रितिक रोशन के नाम पर ही चर्चा की गई थी, लेकिन बाद में आमिर खान को लेने का फैसला किया गया। आमिर से बातचीत विफल रही और फिर रितिक रोशन से बात कर उन्हें फाइनल किया गया। फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
 
 
रितिक रोशन की डायरी फुल
रितिक से शिकायत रहती है कि वे कम फिल्में करते हैं, लेकिन अब रितिक इसे दूर करने में लगे हुए हैं। उनकी डायरी 2021 के लिए फुल हो गई है। वॉर 2, फाइटर, कृष 4 और विक्रम वेधा का रीमेक जैसी फिल्में उनके पास है।
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर नहीं करेंगे संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’