सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan coolie no 1 becomes the most viewed film on ott on day 1
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (13:01 IST)

वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली बनी फिल्म

वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली बनी फिल्म - varun dhawan coolie no 1 becomes the most viewed film on ott on day 1
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नं 1' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है। फैंस इस फिल्म को अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं।

 
डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के 24 घंटों बाद ही रिकॉर्ड्स कायम करने शुरू कर दिए हैं। वरुण धवन और सारा अली खान की इस फिल्म ने 24 घंटों में सबसे ज्यादा व्यूज पाकर एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है।
 
कुली नंवर वन पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी जबरदस्त व्यूज हासिल किए हैं। खबरों के अनुसार अमेजन प्राइम रविवार के दिन अपना डाटा शेयर करेगा। जिसके बाद ही असली डाटा का खुलासा होगा। 
 
फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा राजपाल यादव, जॉनी लीवर, परेश रावल, साहिल वैद, शिखा तलसानिया और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन पर महिला कवि ने लगाया यह आरोप, बोलीं- आपकी पोस्ट की कॉपी करें और...