शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani ramp walk in thigh high slit dress
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (16:26 IST)

सिल्वर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर दिशा पाटनी ने रैंप पर गिराई बिजलियां

सिल्वर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर दिशा पाटनी ने रैंप पर गिराई बिजलियां | disha patani ramp walk in thigh high slit dress
disha patani ramp walk: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में दिशा ने दिल्ली में चलरहे एक फैशन शो के रैंप पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इस फैशन शो में दिशा का बेहद हॉट अंदाज देखने को मिला।
 
दिशा पाटनी सिल्वर कलर का शानदार आउटफिट पहनकर रैंप पर उतरीं। एक्ट्रेस ब्रालेट और थाई-हाई स्लिट वाली फ्लोर स्वीपिंग स्कर्ट में काफी हॉट लग रही थीं। इस आउटफिट में उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था।
 
दिशा पाटनी ने डायमंड इयररिंग्स, ग्लॉसी मेकअ और खुले कर्ली बालों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था। इस ड्रेस में दिशा पाटनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। रैंप पर दिशा पाटनी चांदी की तरह चमक रही थीं। 
दिशा पाटनी ने फैशन डिजाइनर डॉली जैन के लिए रैंप पर वॉक किया। रैंप वॉक करते हुए दिशा पाटनी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 
 
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजरआने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गदर 2' का नया गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज, बेटे जीते संग धमाल मचाते दिखे तारा सिंह