शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nargis fakhri to make ott debut with tatlubaaz
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (12:53 IST)

ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं नरगिस फाखरी, वेब सीरीज 'टटलूबाज' में आएंगी नजर

ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं नरगिस फाखरी, वेब सीरीज 'टटलूबाज' में आएंगी नजर | nargis fakhri to make ott debut with tatlubaaz
Nargis Fakhri OTT Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रॉकस्टार, मैं तेरा हीरो, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी नरगिस फाखरी अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
 
नरगिस फाखरी वेब सीरीज 'टटलूबाल' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में वह ससुराल सिमर फेम अभिनेता धीरज धूपर के साथ नजर आएंगी ।टटलूबाज़ 9पीएम फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म है। टटलूबाज आईएन 10 मीडिया नेटवर्क के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगा।
 
नरगिस फाखरी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करने पर अपना उत्साह भी जताया है। उन्होंने कहा, ओटीटी के लगातार विकसित हो रहे लैंडस्केप में, बेहतरीन कंटेंट ने ओटीटी गैंग में शामिल होना आकर्षक बना दिया है। पहले फिल्मों में काम करने के बाद एक सीरीज में काम करने का अवसर मेरे लिए एक रिफ्रेंशिंग एक्सपीरियंस है। 
 
उन्होंने कहा, एपिक ऑन मार्केट में अपनी पहचान स्थापित करने के साथ ओटीटी ओरिजिनल में कदम रख रहा है। हम साथ मिलकर दर्शकों को प्रेरित करने और इस निरंतर विकसित हो रहे परिदृश्य में असाधारण कहानी कहने की चुनौती एवं उत्साह को स्वीकार करते हैं।
 
बता दें कि नरगिस फाखरी ने 2011 में इम्तियाज अली की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रॉक्सटार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 'टटलूबाज' 9पीएम फिल्म्स द्वारा निर्मित एक रोमांचकारी पल्प-फिक्शन स्पेक्टाकल्स है। वाराणसी की मनमोहक पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज एक कुख्यात चोर की दिलचस्प कहानी पेश करता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'सालार' की पूरी स्टार कास्ट को रखा गया है अब तक सीक्रेट, ट्रेलर में नजर आएगा एक बड़ा इंटरनेशनल स्टार!