शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rajkummar Raos All New 90s Avatar in Guns and Gulaabs is the Talk of the Town
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (10:56 IST)

'गन्स एंड गुलाब्स' में छाया राजकुमार राव का 90 के दशक का अवतार

'गन्स एंड गुलाब्स' में छाया राजकुमार राव का 90 के दशक का अवतार | Rajkummar Raos All New 90s Avatar in Guns and Gulaabs is the Talk of the Town
Rajkummar Rao as Tipu in Guns and Gulaabs: वर्सटाइल एक्टर राजकुमार राव अपने द्वारा निभाए गए किरदारों में पूरी तरह से उतरने की अपनी असाधारण क्षमता से दर्शकों को प्रभावित करते हैं। उनकी नवीनतम कॉमेडी थ्रिलर 'गन्स एंड गुलाब्स' में राजकुमार एक नए अवतार में नज़र आ रहे हैं, जो देखने में बड़ा दिलचस्प लग रहा है।
 
इस सीरीज़ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और दर्शकों की ओर से सोशल मीडिया पर इसे मज़ेदार रिएक्शंस भी मिल रहे हैं। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस आगामी कॉमेडी थ्रिलर के प्रशंसक बेसब्री से इसकी रिलीज के दिन गिन रहे हैं। प्रतिभाशाली एक्टर राजकुमार राव के अलावा इसमें दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया भी शामिल हैं।
 
90 के दशक पर आधारित यह सीरीज़ थ्रिलिंग एक्शन और ह्यूमर की एक रोलर-कोस्टर सवारी का वादा करती है। लेकिन हर कोई चर्चा राजकुमार राव के बिल्कुल नए अवतार की कर रहा है। जहा उन्होंने घने बाल और जैकेट के साथ बड़ी सहजता से अपने किरदार की हरकतों को अपनाया है। 
 
यह ट्रेलर एक्टर की किसी भी भूमिका में ढलने और अपनी प्रतिभा से दिलों पर कब्जा करने की अद्वितीय क्षमता की एक झलक मात्र है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित प्रदर्शन से लेकर बॉक्स ऑफिस की सफलता तक राजकुमार राव लगातार अपने हर किरदार में जान फूंक रहे हैं। अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के साथ प्रतिभा का यह पावरहाउस दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने का वादा करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नितिन देसाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई मौत