मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. directer guddu dhanoa is set to make a sequel of bobby deol film bichhoo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (15:52 IST)

बॉबी देओल की हिट फिल्म 'बिच्छू' का बनेगा सीक्वल, निर्देशक गुड्डू धनोआ ने शुरू की तैयारी

Bobby Deol
Photo : Facebook
बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों से सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल बनाने का दौर चल रहा है। अब तक कई फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं। अब बॉबी देओल की हिट फिल्म 'बिच्छू' का भी सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है।

 
निर्देशक गुड्डू धनोआ अपनी फिल्म बिच्छू का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। गुड्डू धनोआ ने साल 2000 में बॉबी देओल और रानी मुखर्जी को लेकर यह फिल्म बनाई थी।
 
गुड्डू धनोआ ने कहा, बिच्छू मेरे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर एक उपलब्धि की तरह है। आज भी लोग टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखकर मुझे इसकी तारीफ में मैसेज भेजते हैं। फिलहाल मैं इसकी सीक्वल फिल्म बिच्छू 2 की योजना पर काम कर रहा हूं। 
 

Photo : Twitter
उन्होंने कहा, इस फिल्म के लिए कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बिच्छू की सीक्वल फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता हैं। बिच्छू 2 का प्लॉट मैंने तैयार कर लिया है।
 
बता दें कि बिच्छू में बॉबी देओल और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका मे थे। बॉबी देओल हाल ही में वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आई थे। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया हैं। वहीं रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म 'मर्दानी 2' में नजर आई हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत अर्जी खारिज, सलाखों के पीछे ऐसे बिता एक्ट्रेस का दूसरा दिन