शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan tells about story of a centipede entered in his ear
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (15:26 IST)

अमिताभ बच्चन ने सुनाई कनखजूरे की दास्तां, बोले- बिन पूछे घुस गया भैया कान में...

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कोरोना से जंग जीतने के बाद अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। हाल ही में अमिताभ ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कनखजूरा की दास्तां को बया किया।

 
अमिताभ ने केबीसी के सेट से अपनी की एक तस्वीर की है। इस तस्वीर में वह अपना कान पकड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शश्र में लिखा, 'बिन पूछे एक कनखजूरा घुस गया भैया कान में, बहुत कोशिश की लोग ने पर उ पहुंचा दूसरे कान में। बाहर निकलकर जोर से बोला, सुनो हमारी गाथा, इन साहिब के खोपरी ममें कुछ दिखी नहीं व्यवस्था। ऐं? क्या व्यवस्था मिली न तुमको, हमे भी तो बताओ, घांस-फूंस से भरा है कमरा, खुदय देख के आओ।'
 
अमिताभ बच्चन की इस कविता को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और जमकर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ का शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही शुरू होने वाला है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ आखिरी बार फिल्म गुलाबो-सिताबो में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अक्षय कुमार, अगले साल शुरू होगी शूटिंग