बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Baahubali star Prabhas had revealed having crush on this Bollywood diva
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (14:59 IST)

प्रभास ने किया खुलासा, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए धड़कता है उनका दिल

Baahubali star
‘बाहबुली’ फेम साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के कई देशों में मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभास किसके फैन हैं? वो कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। वो भी कुछ दिनों से नहीं बल्कि एक लंबे समय से उनका क्रश रवीना पर है।



प्रभास ने हाल में ही में बताया था, ‘मैं रवीना का बड़ा फैन हूं। हर बार जब मैं अंदाज अपना अपना का गाना एलो जी सनम में उन्हें देखता हूं, तो मेरे मुंह से वॉव ही निकलता है।’



बता दें, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ के डिस्ट्रीब्यूटर रवीना के हसबैंड अनिल थडानी ही थे। इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं और ये हैदराबाद के एक ग्रुप का हिस्सा भी हैं। ये लोग जब भी मुंबई आते हैं तो अनिल और रवीना से जरूर मिलते हैं।



वहीं, साल 2019 में जब प्रभास ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए एक रियलिटी शो पहुंचे जहां रवीना जज थीं, तो उन्हें अपने क्रश के साथ सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करने का मौका भी मिला।



वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास फिल्म ‘राधे श्याम’ में नजर आने वाले हैं। इसमें वह पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। हाल ही प्रभास ने अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की घोषणा की है। इसमें बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने सुनाई कनखजूरे की दास्तां, बोले- बिन पूछे घुस गया भैया कान में...