रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar to produce a comedy for Priyadarshan, shooting to start in next year
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (15:50 IST)

प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अक्षय कुमार, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अक्षय कुमार, अगले साल शुरू होगी शूटिंग - Akshay Kumar to produce a comedy for Priyadarshan, shooting to start in next year
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और फिल्ममेकर प्रियदर्शन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया है। हालांकि, पिछले कई सालों से दोनों ने साथ काम नहीं किया है। लेकिन अब इनकी जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही हैं। खबर है कि अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन की नई कॉमेडी फिल्म के लिए हामी भर दी है। हालांकि, इस फिल्म में अक्षय एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे, बल्कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

हाल ही में एक अखबार से बातचीत के दौरान प्रियदर्शन ने बताया कि ‘अक्षय और मैं नई फिल्म में साथ काम करने वाले हैं, जिसकी शूटिंग इस साल के दिसंबर महीने से शुरू होनी थी। लेकिन कोरोनावायरस के चलते अब फिल्म का शेड्यूल अगले साल जुलाई और अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।’

वहीं, जब प्रियदर्शन से अक्षय संग इतने लंबे अंतराल के बाद काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘इतने सालों तक मुझे ये डर था कि उनसे संपर्क करने के लिए क्या मेरे पास सही सब्जेक्ट है। उनके दरवाजे मेरे लिए हमेशा खुले हैं लेकिन मैं ही उनके पास नहीं गया। वो आज भी पहले जैसे ही हैं, हमेशा एक अच्छे कंटेट की तलाश में रहते हैं।’

प्रियदर्शन ने आगे बताया कि ‘बॉलीवुड में मेरा अनुभव थोड़ा खट्टा रहा है। मैं किसी के सामने भीख नहीं मांगना चाहता कि वो मेरे साथ काम करें। मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं।’

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने ‘हेरा-फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भूलैया’ और ‘दे दनादन’ जैसी कॉमिडी फिल्में दी हैं।
 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियदर्शन इन दिनों साल 2003 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिजान जाफरी और दक्षिण की सेंसेशनल एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। वहीं, अक्षय इन ‍दिनों स्कॉटलैंड में ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वाणी कपूर उनके अपोजिट नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
बॉबी देओल की हिट फिल्म 'बिच्छू' का बनेगा सीक्वल, निर्देशक गुड्डू धनोआ ने शुरू की तैयारी