गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar says he consumes gomutra daily to remain fit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (13:54 IST)

इस वजह से अक्षय कुमार रोज पीते हैं गोमूत्र, इंस्टा लाइव पर खोला राज

Akshay Kumar
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार जल्द ही पॉपुलर शो 'Into the wild with Bear Grylls' में नजर आने वाले हैं। इसमें वह बेयर ग्रिल्स के साथ घने जंगलों के बीच एडवेंचर करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में शो का प्रोमो शेयर जारी किया गया था, जिसे लोगों को खूब पसंद किया।

 
हाल ही में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम की शूटिंग से वक्त निकालकर हुमा कुरैशी के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव किया जिस पर बियर ग्रिल्स भी उनके साथ जुड़े। हुमा ने बियर ग्रिल्स से पूछा कि उन्होंने अक्षय कु्मार को हाथी के मल वाली चाय पिलाने के लिए कैसे मनाया। 
 
लेकिन इस दौरान अक्षय का एक खुलासा अब चर्चा का विषय बन गया है। अक्षय ने कहा, मैं चिंतित नहीं था। मैं काफी ज्यादा रोमांचित था। मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं, तो मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल नहीं था।
 
लाइव चैट में बेयर ग्रिल्स ने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि जब लोग फेमस हो जाते हैं, तो वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर काम करना बंद कर देते हैं, क्योंकि उन्हें कमजोर दिखने का डर होता हैं लेकिन अक्षय ऐसे नहीं है वह हर चीज के लिए तैयार थे।
 
बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग करने के लिए स्कॉटलैंड गए हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा लारा दत्ता और वाणी कपूर भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
खाने में 2 ऑप्शंस हैं : पति-पत्नी का यह चुटकुला जोर से हंसा देगा आपको